PAKVSNZ: ऐसा T-20 मैच जो दो ही गेंद में हो गया खत्म, जान ले आप भी कैसे

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं और गुरूवार को सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा था। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हो गया की यह मैच दो ही गेंद में खत्म हो गया। जी हां मात्र 2 ही गेंद इस मैच में डाली गई और इसके बाद मैच को रोकना पड़ा।

बता दें की न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टीम मैदान में उतरी और दो ही गेंदें खेल सकी। इसके बाद मैच को रोक दिया गया। दरअसल, जब न्यूजीलैंड की टीम मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो बारिश होने लगी। उस समय पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 2 गेंदें ही डाली गई थी।

इसके बाद अंपायर्स ने बारिश रुकने का इंतजार किया लेकिन बारिश लगातार होने के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। इस तरह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 बेनतीजा रहा और दो ही गेंद में समाप्त हो गया।

pc - www.espncricinfo.com