PAN 2.0: आपका नया पैन 2.0 बनेगा तो फ्री में, लेकिन इस काम के लिए देना होगा आपको पैसा
- byShiv
- 01 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। पैन कार्ड भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला एक काफी अहम दस्तावेज है। खासतौर पर बात करें तो बैंकिंग से जुड़े सभी काम इसके बिना अटक जाते हैं। ऐसे में भारत सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत पैन कार्ड का प्रारूप बदल गया है। पैन 2.0 के तहत पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे।
बिल्कुल फ्री होगा
यह बिल्कुल फ्री होगा, लेकिन अगर आप इसकी फिजिकल कॉपी मंगाना चाहेंगे तो उसके लिए आपको पैसे देने होंगे। तो जानते हैं कितनी होगी उसके लिए फीस। नए पैन 2.0 की तहत भारत सरकार ने पुरानी प्रणाली पैन 1.0 को रिप्लेस कर दिया है, अब जितने भी पैन कार्ड बनाए जाएंगे, वह सभी पैन 2.0 के तहत ही बनाए जाएंगे।
इसलिए देना होगा शुल्क
लेकिन पैन 2.0 के आने के बाद पुराने पैन कार्ड पर कोई असर नहीं पड़ेगा, यानी पुराने पैन कार्ड भी मान्य होंगे। लेकिन अगर कोई पैन कार्ड में कुछ बदलाव करवाता है, तो फिर उसे नया पैन कार्ड 2.0 के तहत जारी किया जाएगा। पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत आप पैन कार्ड में मौजूद सारी जानकारी फ्री में अपडेट करवा सकते हैं। हालांकि अगर कोई इसकी फिजिकल कॉपी मंगवाना चाहेगा तो उसके लिए 50 रुपये की फीस खर्च करनी होगी।
pc -MSN