
इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं जिसमें से एक योजना हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना में किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये का लाभ मिलता है। अब तक कुल 17 बार ये किस्त जारी की जा चुकी है। ऐसे में अब अगली बारी 18वीं किस्त की है।
18वीं किस्त का इंतजार
किसानों को अब 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये किस्त कब जारी हो सकती है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि सरकार कब 18वीं किस्त जारी कर सकती है।
कब बता सकती है तारीख?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत जितनी भी किस्त जारी होती हैं, वे सभी लगभग 4 महीने के अंतराल पर जारी होती हैं। ऐसे में 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी हुई थी। अब इसके चार महीने के अंतराल पर 18वीं किस्त जारी होनी है। हालांकि तारीख अभी नहीं आई है।
pc- aaj tak