PM Kisan Yojana: जाने कब आएगी अब आपकी 20वीं किस्त, बढ़ सकता हैं अभी आपका...

इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इसका लाभ सिर्फ किसानों को मिलता है। पीएम किसान योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी कड़ी में इस बार किसानों को 20वीं किस्त मिलनी है जिसका इंतजार योजना से जुड़े हर किसान को है।

कब आ सकती हैं खाते में
ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं और 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आप यहां जान सकते हैं कि 20वीं किस्त कब तक जारी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं 20वीं किस्त के बोरे में।

इस तारीख तक
योजना के अंतर्गत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हुई यानी किस्तें चार महीने के अंतराल पर जारी हुई। ऐसे में 20वीं किस्त जारी होने के चार महीने का समय जून 2025 में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा था कि जून में 20वीं किस्त जारी हो सकती है। लेकिन अब ये किस्त जुलाई में आ सकती है। 

pc- jansatta