PM Kisan Yojana: अब इस काम को पूरा करने के बाद ही मिलेगी आपको 17वीं किस्त, नहीं तो करना होगा इंतजार
- byEditor
- 10 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश के किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं में से ही एक योजना हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना को किसानों के लिए चलाया जा रहा है। वहीं, इसमें किसानों को सालाना 6 हजार रुपये का लाभ दिया जाता है और इस पैसे को हर चार महीने बाद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में भेजा जाता है।
ऐसे में किसानों को अब तक 16 किस्ते मिल चुकी हैं और 17वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन ये 17वीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं इसको लेकर भी आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको भी 17वीं किस्त का लाभ मिले तो आपके लिए जरूरी है कि आप एक काम पूरा करवा लें।
ये काम करवाना है जरूरी
दरअसल, किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर कोई किसान इस काम को नहीं करवाता है तो उसकी किस्त अटक सकती है।
कैसे करवा सकते हैं?
अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आप घर बैठे इस काम को करवा सकते हैं। इसके लिए आपको योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होता है। यहां पर आप ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करके ये काम करवा सकते हैं।
pc- india tv hindi