PM Kisan Yojana: इस तारीख को आपके खाते में आएगी 17वीं किस्त की राशि, पीएम मोदी करेंगे वाराणसी से जारी
- byShiv sharma
- 15 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत भारत सरकार हर साल गरीब किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के माध्यम से जारी किया जाता है।
अब तक भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 16 किस्तों को जारी कर चुकी है। 16वीं किस्त को जारी हुए तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस कारण देश में करोड़ों किसानों को अब 17वीं किस्त का इंतजार है।
कब आएगी 17वीं किस्त
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणासी आएंगे और पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त यही से जारी करेंगे। इस दौरान देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से करोड़ रुपये भेजे जाएंगे।
pc- zee business