PM Kisan Yojana: इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त
- byShiv
- 11 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है, इनमें से ही एक हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत केंद्र सरकार छोटे व सीमांत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती हैं। हर चार महीने में किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। अभी तक इस योजना के तहत 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं। अब किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जिन्हें ये किस्तें नहीं मिलेगी।
कब तक आएगी 20वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी हुई थी और इससे पहले 18वीं किस्त पिछले साल अक्टूबर में जारी हुई थी, इस तरह इस योजना की 20वीं किस्त इसी महीने यानी जून के आखिरी में आने की संभावना है।
इन किसानों को नहीं मिलेगी
ई-केवाईसी पूरी होने के साथ-साथ बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है। अगर आपने अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं किया है, तो 20वीं किस्त अटक सकती है।
अगर आपके भूलेख दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी है और आपने सत्यापन प्रक्रिया भी पूरी नहीं की है तो भी किस्त अटक सकती है।
pc- abp news