PM Kisan Yojana: 17वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे इन किसानों को, जान ले आप भी लिस्ट में तो नहीं हैं नाम

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाती हैं और इस योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। केंद्र सरकार हर साल तीन किस्तों के माध्यम से ये पैसे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर करती है। अब तक केंद्र सरकार कुल 16 किस्तों के पैसों को किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी है। 

इसके साथ ही किसानों को अब 17वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन कौन से किसान हैं जिनकों ये किस्त मिलेगी या नहीं इस बारे में आज जानते है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोकसभा चुनावों के बाद सरकार जून या जुलाई महीने में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर सकती है।

किन किसानों की अटक सकती हैं किस्त
उन किसानों कि किस्त अटक सकती हैं जिन्होंने योजना में अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। उनके खाते में 17वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे।
इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में अभी तक अपने भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है। उनके खाते में भी 17वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे।

pc- abp news