PM Kisan Yojana: अभी आ सकती हैं आपकी अटकी हुई 20वींे किस्त, लेकिन करवाने होंगे पहले ये काम

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है। जिसमे से ही एक हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। योजना के तहत अब तक कुल 20 किस्त जारी हो चुकी है और बीती 2 अगस्त को 20वीं किस्त जारी हुई, लेकिन कई किसानों की ये किस्त अटक भी गई है। लेकिन ये किस्त अब भी मिल सकती है। 

किन किसानों की अटकी है किस्त?
जो किसान इस योजना से गलत तरीके से जुड़े हैं उनके आवेदन रद्द किए गए। वहीं, उन किसानों की भी किस्त अटकी हो सकती है जिन्होंने ई-केवाईसी, भू-सत्यापन और आधार लिंकिंग जैसे काम नहीं करवाए हैं।

कैसे मिलेगी अटकी हुई किस्त?
अगर आपको भी अटकी हुई किस्त चाहिए तो आपको वो काम करवाने होते हैं, जिनकी वजह से आपकी किस्त अटकी है। अगर आप उन कामों को तय समय तक पूरा करवा लेते हैं, तो आपको अटकी हुई किस्त का लाभ मिल सकता है।

pc- parbhat khabar