PM Modi: वनतारा में शेर के बच्चों के साथ दिखें पीएम मोदी, खिलाया खाना, वीडियो आया सामने
- byShiv
- 04 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र, वनतारा का उद्घाटन किया, वनतारा दो हजार से अधिक प्रजातियों और डेढ़ लाख से ज्यादा रेस्क्यू किए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है। पीएम मोदी के वनतारा में बिताए हुए समय का वीडियो सामने आया है।
वनतारा में पीएम मोदी एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेडल लेपर्ड, कैराकल और अन्य प्रजाति के जानवरों के बच्चों के साथ खेलते नजर आए। उन्होंने शेर के बच्चों को खाना भी खिलाया। पीएम मोदी ने जिस सफेद शेर के बच्चे को खिलाया उसका जन्म वनतारा में हुआ है।
पीएम मोदी वनतारा स्थित वन्यजीव अस्पताल गए और वहां जंगली जानवरों के इलाज के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां जानवरों की एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू आदि के इंतजाम हैं। इसके साथ ही एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी और दांत के इलाज समेत लगभग हर विभाग है।
pc- abp news