PM Surya Ghar Scheme: बिजली योजनाः आप भी हैं पात्र तो सात दिनों में ही मिल जाएगी योजना से जुड़ी सब्सिडी! जाने कैसे
- byShiv
- 18 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की थी और इस योजना का लाभ मिलना शुरू भी हो गया है। इस योजना के तहत सरकार ने पात्र लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का दावा किया था। लेकिन इसके लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना पड़ेगा। इसके लिए भी सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है। इस पर मिलने वाली सब्सिडी की रकम अलग अलग है। अब इस योजना को लेकर एक नया अपडेट आया है।
क्या हैं नया अपडेट
आपको बता दें कि सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत जल्द से जल्द सब्सिडी लोगों तक पहुंचाने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक योजना के तहत पात्र लोगों को 7 दिनों के अंदर अंदर सब्सिडी मिल सकती है। जिसने भी योजना में आवेदन किया है वो पात्र पाए जाने पर सरकार की इस योजना का लाभ ले पाएगा।
सब्सिडी की तेज हो जाएगी प्रक्रिया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भविष्य में राष्ट्रीय भुगतान निगम को इसमें शामिल किया जाएगा जिससे सब्सिडी में चेक और बैंक के खातों की जांच को खत्म कर दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से सब्सिडी की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।
pc- aaj tak