PM Surya Ghar Yojana: 300 यूनिट फ्री बिजली और सब्सिडी वाली स्कीम में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जान ले आप भी
- byShiv
- 16 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार लोगों के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चला रही है। सरकार ने इसके लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसके बाद अब इस योजना का लाभ लेना और भी आसान हो गया है। बता दें इस सरकारी स्कीम में 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही 78,000 रुपये तक की सब्सिडी का लाभ भी मिलता है। ऐसे में सरकार ने एक और रिआयत दी हैं, जी हां पीएम सूर्य घर स्कीम के तहत अब अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए दो और पेमेंट ऑप्शन को मंजूरी दे दी है।
मिलेेंगे ये ऑप्शन
मिनिस्ट्री ने इस स्कीम में दो नए पेमेंट ऑप्शन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इस योजना से जुड़ी नई गाइडलाइंस में जो लोग अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के इच्छुक हैं, वो बिना एक भी रुपया खर्च किए नए पेमेंट प्लान के तहत योजना का लाभ लेना शुरू कर सकते हैं।
दोनों नए मॉडल ऐसे करेंगे काम
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत दोनों नए पेमेंट मॉडल के काम करने के तरीकों पर गौर करें, तो इनमें पहले आरईएससीओ मॉडल के तहत एक थर्ड पार्टी ऑर्गेनाइजेशन आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगाएगी और आपको इसे लगवाने के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा। इस तरीके में आपको पैनल लगने के बाद उतनी ही बिजली का बिल देना होगा, जितना आप सोलर पैनल के जरिए इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा दूसरे यूएलए मॉडल में डिस्कॉम या राज्य सरकार से नॉमिनेटेड संस्थाएं आपके घर पर सोलर पैनल लगाएंगी, इसमें भी आपको किसी तरह का खर्च नहीं करना होगा।
pc- aaj tak
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [aaj tak]