Post Office Scheme: बदल गए हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम से जुड़े नियम, मैच्योरिटी के बाद नहीं निकाला पैसा तो खाता हो जाएगा...

इंटरनेट डेस्क। आज के दौर में हर कोई निवेश करन की सोचता हैं और पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करता है। इसका फायदा लोगों को मिलता भी है। लेकिन अब पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम से जुड़ा एक अहम नियम बदल दिया गया है। जिसके बारे में आपको भी पता होना चाहिए। 

क्या हैं नियम
आपको बता दें अब इन स्कीम्स से जुड़ा एक अहम नियम बदल दिया गया है, पहले अगर स्कीम मैच्योर हो जाती थी और ग्राहक पैसा नहीं निकालता था तो उस पर सामान्य ब्याज मिलता रहता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

नहीं निकाला पैसा तो हो जाएगा..
अगर मैच्योरिटी के बाद तय समय सीमा तक पैसा नहीं निकाला गया तो खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा और उस पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा। इस बदलाव बहुत से निवेशक प्रभावित होंगे। नई गाइडलाइन के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्मॉल सेविंग स्कीम जिसमें पीपीएफ,  मंथली इनकम स्कीम,  सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जैसी योजनाएं शामिल हैं। अगर मैच्योरिटी के बाद तय समय सीमा तक पैसा नहीं निकाला गया तो खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा।

pc- asansol.org