Prime Minister Modi: पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो में किया सफर, साथ में रहे ये लोग, जमकर हुई चर्चा भी
- byShiv
- 17 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। गुजरात में मेट्रो रेल नेटवर्क का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे। बता दें की यह प्रोजेक्ट गुजरात सरकार और भारत सरकार की भागीदारी में अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच मेट्रो रेल नेटवर्क का दूसरा चरण हैं। इस बीच अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच मेट्रो सफर के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से बातचीत की और उनके साथ पहले खड़े होकर फिर बैठकर सफर भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (16 सितंबर 2024) को अहमदाबाद मेट्रो रेल एक्सटेंशन के दूसरे चरण का उद्घाटन किया था।

दूसरे चरण का पीएम ने किया उद्घाटन
बता दें की दूसरे चरण का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। उनके साथ में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। अहमदाबाद मेट्रो रेल नेटवर्क के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ सेक्शन 1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की।

दोनों सरकारों के सहयोग से बना हैं
बता दें की अहमदाबाद मेट्रो रेल नेटवर्क का दूसरा चरण गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से गुजरात सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से विकसित किया गया है। अहमदाबाद मेट्रो सेवा का यह नया रूट अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच जीएनएलयू, पीडीईयू, गिफ्ट सिटी, रायसन, रान्देसन, धोलाकुंआ सर्कल, इन्फोसिटी और सेक्टर 1 को कवर करेगा। अहमदाबाद मेट्रो के एक चरण का एक कोरिडोर गिफ्ट सिटी तक जाएगा जो 21 किलोमीटर तक का है। जिसकी शुरुआत में गांधीनगर के आठ स्टेशनों पर मेट्रो चलेगी। आने वाले समय में मेट्रो सचिवालय, अक्षरधाम, पुराने सचिवालय, सेक्टर 16, सेक्टर 24 और महात्मा मंदिर तक जाएगी।
pc- youtube, abp news,prabhasakshi.com