Puri Stampede: रथ यात्रा के दौरान भगदड़ में 3 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल, डीएम-एसपी का तबादला, कई अधिकारी सस्पेंड

इंटरनेट डेस्क। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा गुंडिचा मंदिर पहुंच चुकी हैं। इस यात्रा के दूसरे दिन पुरी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद ओडिशा सरकार ने कार्रवाई करते हुए पुरी के डीएम और एसपी का तबादला कर दिया है। बता दें कि रविवार सुबह करीब 4.30 बजे श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने भगवान के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे। 

सीएम ने दिए आदेश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ आपात बैठक बुलाई। सीएम ने इस हादसे पर जगन्नाथ भक्तों से माफी मांगी है, उन्होंने कहा कि यह लापरवाही अक्षम्य है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी-डीएम का तबादला
खबरों की माने तो भगदड़ में सुरक्षा में भारी चूक को देखते हुए पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल और डीएम सिद्धार्थ शंकर स्वैन का तत्काल तबादला कर दिया गया है। अब पुरी के नए पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा होंगे। सीएम ने इसे अक्षम्य लापरवाही करार देते हुए दो पुलिस अधिकारियों- डीसीपी विष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी- को सस्पेंड करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।

pc-dainiktribuneonline.com