Rajasthan: नामांकन के बाद अब खींवसर विधानसभा सीट से प्रत्याशी कनिका बेनीवाल करने जा रही ये काम, सांसद हनुमान बेनीवाल भी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में उप चुनावों की तैयारी जोरों पर हैं, पार्टी के नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे है। भाजपा और कांग्रेस ने 40-40 स्टार प्रचार मैदान में उतार दिए हैं जो उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। वहीं राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने कनिका बेनीवाल को टिकट दिया है। आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल ने इस सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और प्रचार प्रसार का काम शुरू हो चुका हैं। 

शुरू हुआ चुनाव प्रचार 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कनिका बेनीवाल अब चुनाव प्रचार में भी जुट गई हैं। वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी पत्नी को विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए अपनी ताकत झोंकनी की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत वह अब अपनी पत्नी के साथ जनसंपर्क करेंगे। इस बात की जानकारी कनिका बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को निम्न गांवों में जनसंपर्क कार्यक्रम रहेगा। 

सात सीटों पर होगा मतदान
गौरतलब है कि रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम के जरिए 13 नंबवर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवम्बर को होगी। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की सात सीटों के लिए होम वोटिंग के तहत मतदान 4 नवम्बर से शुरू होगा जो 10 नवम्बर तक चलेगा। बता दें की खींवसर सीट हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के कारण खाली हुई है। 

pc- news24,x.com, firstindianews.com