Rajasthan: कर्मचारियों और पेंशनर्स को भजनलाल सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई भत्ते में कर दी बढ़ोतरी
- byShiv
- 24 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया हैं। जी हां वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार ने हजारों कर्मचारियों और पेंशनधारियों को राहत दी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने हजारों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए वित्त महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
हालांकि यह फैसला उन कर्मचारियों और पेंशनर्स पर लागू होगा जो 5वें और 6ठे वेतनमान के तहत आते है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछली बार वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में 1 अप्रैल को 2 प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान किया था जो 1 जनवरी 2025 से लागू हुआ था, हालांकि सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते में 2 प्रति शत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी थी।
राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 1 जनवरी 2025 से 5वें वेतनमान में आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं 6ठे वेतनमान के तहत आने वाले कर्मियों के भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जिससे उनका महंगाई भत्ता अब 246 से बढ़कर 252 प्रतिशत हो गया है।
pc-the hindu