Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, फोन टैपिंग मामले में दायर याचिका सरकार ने ली वापस, गहलोत की बढ़ सकती हैं....
- byShiv
- 22 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में साल 2020 में अशोक गहलोत की सरकार में फोन टैपिंग का मामला सामने आया था। यही मामला अब बार बार निकलकर बाहर आ रहा है। पूर्व सीएम गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा लोकसभा चुनावों में और एक सप्ताह पहले इसके ऑडियो भी सामने ला चुके है। ऐसे में इसी मुद्दे पर गजेंद्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत आमने सामने थे। लेकिन अब इस मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कराया था मामला दर्ज
मीडिया रिपोटर्स की मान ले तो गजेंद्र सिंह शेखावत ने साल 2021 में दिल्ली हाई कोर्ट में अशोक गहलोत और उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। उस वक्त केस दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम राजस्थान में जांच करने आई थी जिसे राज्य सरकार द्वारा रोका गया था। वहीं इस जांच को रोकने के लिए अशोक गहलोत की सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिस पर आज तक सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में वर्तमान की राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

वापस ली गई याचिका
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुप्रीम कोर्ट में याचिका राज्य सरकार की ओर से दी गई थी। इस वजह से वर्तमान की भजनलाल सरकार ने इस याचिका को वापस ले लिया है। राजस्थान के अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा ने अब एक आवेदन दायर कर कहा है कि इस मुकदमे में अब कोई दम नहीं है। इसे वापस लेने की सिफारिश की है। उन्होंने ये भी कहा है कि दलीलों, अभिलेखों और मामले के समग्र तथ्यों सहित, परिस्थितियों की जांच करने के बाद, मुकदमा कायम नहीं रह पाता और इसे आगे बढ़ाने से कोई प्रभावी उद्देश्य पूरा नहीं होगा। इसलिए राज्य सरकार ने मुकदमा वापस लेने का निर्णय लिया है।
pc- ndtv raj,etv bharat,sundayguardianlive.com