Rajasthan: शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा फैसला, शिक्षकों को लेकर उठा लिया अब ये बड़ा कदम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने विभाग को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं, वो हमेशा ऐसा कुछ ना कुछ करते रहते हैं जो उनको चर्चाओं में ले आता है। हाल ही में उन्होंने शिक्षा विभाग को लेकर एक का बड़ा फैसला किया है। जानकारी के अनुसार अब शैक्षणिक स्टाफ को शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों में किसी भी काम के के लिए नहीं लगाया जा सकेगा। जयपुर में हाल ही हुई शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की बैठक में यह निर्णय लिया है। 

क्यों लिया गया फैसला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अक्सर देखा गया है कि शिक्षक अपनी ड्यूटी शिक्षा विभाग की बजाय अन्य विभागों में लगवा लेते थे। इस पर सख्ती बरतते हुए आदेश दिए गए हैं कि यदि कोई शिक्षक लंबे समय से अन्य विभाग में तैनात है, तो उसे तुरंत कार्यमुक्त कर मूल विद्यालय में भेजा जाए। यदि निर्वाचन या अन्य आवश्यक कार्यों के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।

स्थानांतरण पर भी हुई चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब तक शिक्षा विभाग में स्थानांतरण पर रोक लागू है, तब तक विशेष परिस्थितियों में स्थानांतरण पर विचार किया जाएगा। इनमें कैंसर पीड़ित कर्मचारी, डायलिसिस पर चल रहे रोगी, 100 प्रतिशत नेत्रहीन, गंभीर दिव्यांगता वाले कर्मचारी शामिल हैं। वहीं राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा पांच जिलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय खुलते ही विद्यार्थियों का असेसमेंट करवाने के निर्देश जारी किए गए है।

pc- etv bharat