Rajasthan: प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक आज दिल्ली में, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले, हो सकता हैं बदलाव

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस की आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही हैं और इस बैठक में कुछ बड़े निर्णय लिए जा सकते है। बताया जा रहा हैं की बैठक में डोटासरा और प्रभारी रंधावा भी मौजूद रहेंगे। खबरों की माने तो संगठनात्मक सुधारों की दिशा में यह बैठक होने जा रही है। पार्टी के प्रदेश संगठन की समीक्षा को लेकर दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी भवन में बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा करेंगे। बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, और तीनों सह-प्रभारी मौजूद रहेंगे।

लिए जा सकते हैं फैसले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैठक में ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन की हालत, नियुक्त समन्वयकों की सक्रियता, और बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ पर चर्चा की जाएगीं माना जा रहा है कि बैठक में राजस्थान कांग्रेस की आंतरिक सर्जरी जैसे कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। हाल ही में जयपुर में हुई बैठकों में पीसीसी चीफ ने संगठन में निष्क्रिय ब्लॉक अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

2028 की तैयारी अभी से
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बैठक के ज़रिए कांग्रेस हाईकमान यह संदेश देना चाहता है कि 2028 की तैयारी अब फील्ड लेवल से शुरू हो चुकी है। जी हां प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2028 में होने हैं और इसके लिए कांग्रेस ने तैयारी अभी से शुरू कर दी है।  

pc-ndtv, firstindia.co.in