Rajasthan: छात्रसंघ चुनावों को लेकर बड़ी खबर, पढ़ेंगे छात्र तो झूम उठेंगे खुशी के मारे
- byEditor
- 26 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कुछ दिनों से बवाल मचा हुआ है। विधानसभा में कई विधायक भी इसकी मांग कर चुके है। ऐसे में अब छात्रसंघ चुनावों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को वार्षिक कैलेंडर जारी किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसमें जुलाई से सितंबर माह के बीच छात्रसंघ चुनाव और कार्यालय का उद्घाटन का जिक्र किया गया है। राजभवन के अनुमोदन के बाद उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को समान मॉडल एकेडमी एवं अवकाश कैलेंडर जारी किया गया है।
कैलेंडर जारी होने के बाद छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं ने खुशी जाहिर की है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान सरकार जल्द चुनाव को लेकर सकारात्मक फैसला कर सकती है।
pc- patrika