Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा बयान, वसुंधरा राजे को सिर्फ अपने गृह जिले की ही नहीं पूरे राजस्थान की बात करनी चाहिए
- byShiv
- 11 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दो दिन पूर्व अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मुलाकात की तो पानी की समस्या सामने आ गई और वहीं उन्होंने अधिकारियों को लताड़ दिया। अफसरों के प्रति नाराजगी पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजे को पूरे राजस्थान की बात करनी चाहिए, न कि सिर्फ अपने गृह जिले की। गहलोत ने कहा, उनकी सरकार ने ईआरसीपी जैसी योजनाओं में राजे के प्रस्तावों को बिना भेदभाव आगे बढ़ाया था, वसुंधरा राजे को बड़ा दिल दिखाते हुए समूचे राजस्थान के विकास की बात करनी चाहिए।
पूर्व सीएम गहलोत ने राजे से प्रदेश की भलाई पर ध्यान देने की अपील की। दरअसल, पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने 8 अप्रैल को पेयजल संकट की शिकायत पर जलजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को रायपुर क़स्बे के ग्रामीणों के बीच फटकार लगाई थी।
उन्होंने कहा था, क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ़ आप अफसरों को ही लगती हैं। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त हैं, अफसर तृप्त है, पानी कागजों में नहीं, लोगों के होंठों तक पहुंचे, अफसर सो रहें हैं, लोग रो रहें हैं मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। इस मामले में मदन राठौड़ ने समर्थन किया था, उन्होंने कहा था, वसुंधरा राजे हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने कोई बात गलत नहीं कही है।
pc- ndtv.in