Rajasthan: बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ करेंगे पदभार ग्रहण, संगठन में होगा बड़ा बदलाव
- byShiv
- 03 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ 3 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगे। यानी के आज वो प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री, सभी मंत्री और बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे। इधर, मदन राठौड़ ने पीएम मोदी के बाद अब बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि अमित शाह से उनकी संगठन और आगामी विधानसभा के उपचुनावों को लेकर चर्चा हुई है।

संगठन में हो सकता हैं बदलाव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शाह से मदन राठौड़ की मुलाकात हुई है तब से राजस्थान की सियासत में हलचल मची हुई है। इधर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण के बाद प्रदेश के संगठन में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि बीजेपी के नए चीफ मदन राठौड़ ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात को राजस्थान की सियासत में महत्वपूर्ण मायनों से जोडकर देखा जा रहा है।

पीएम से मिल चुके राठौड़
बता दें कि राठौड़ के नाम की घोषणा हुई थी उसके बाद ही वो पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बारे में बताया जा रहा है कि बीजेपी संगठन को लेकर उनके साथ कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। ऐसे में सियासी कयास लगाए जा रहे हैं अब संगठन में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। वैसे भाजपा ने उपचुनावों से पहले ये बदलाव कर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की है।
pc- bhaskar, ndtv raj,hindustan