Rajasthan by-election 2024: सीएम भजनलाल शर्मा के निशाने पर कांग्रेस, कहा- धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम किया

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होने जा रहे हैं और इसके साथ ही प्रचार प्रसार का दौर भी शुरू हो चुका है। ऐसे में बयानबाजी तो होनी है। इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खींवसर, संलुबर और चौरासी विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। 

उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों को विश्वास दिलाती है कि प्रदेश कानून के अनुसार चलेगा और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, बीजेपी सरकार ने प्रदेश की प्रमुख समस्या पानी और बिजली के लिए काम किया है।

किसानों के लिए सम्मान निधि देने के साथ घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू वर्ग के लिए आवास सुविधा दी गई है। भजनलाल शर्मा ने कहा कांग्रेस के लोग समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम करते हैं, झूठी बातें करके आमजन को बरगलाने का काम करते हैं।

pc- tv9