Rajasthan by-elections 2024: सात सीटों के लिए हुए कुल 94 नामांकन, दौसा से सर्वाधिक 21 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
- byShiv
- 26 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होंगे। ऐसे में शुक्रवार को नामांकन का दौर भी पूरा हो चुका है। इन सात सीटों पर कुल 94 नामांकन हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि दौसा में सर्वाधिक 21 उम्मीदवारों और सलूम्बर में सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महाजन ने बताया कि 94 प्रत्याशियों की ओर से प्रस्तुत नामांकन-पत्रों की कुल संख्या 118 है, जिनकी समीक्षा सोमवार 28 अक्टूबर को सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए ईवीएम के माध्यम से मतदान 13 नवम्बर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। बता दें कि नागौर जिले की खींवसर, टोंक जिले की देवली-उनियारा, झुंझुनू जिले की झुंझुनूं, दौसा, डूंगरपुर की चौरासी, सलूंबर और अलवर जिले की रामगढ़ विधान सभा सीट पर उपचुनाव होने हैं।
pc- hindustan