Rajasthan: कैबिनेट मंत्री की बड़ी घोषणा, पंचायत मुख्यालय पर होगा अब ये खास काम, मिलेगी लोगों को

इंटरनेट डेस्क। पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पाली के सुमेरपुर उपखंड के गांव रोजड़ा में एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में आ रही सभी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार सदैव तैयार है। पशुओं को समय पर उपचार मिले इसके लिए प्रदेश में 536 मोबाइल वेटनरी इकाई शुरू की गई है। 

खबरों की माने तो इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार हर ग्राम पंचायत स्तर पर पशु चिकित्सालय खोलने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। पशुपालन मंत्री कुमावत ने कहा कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय खोलने की मंजूरी मिल चुकी है। 

इनमें से जिन ग्राम पंचायतों में भूमि के पट्टे जारी हो चुके हैं, वहां भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जिनमें पट्टे शेष हैं वहां कार्यों में तेजी लाई जाएगी। केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ग्राम पंचायत नेतरा के गांव रोजड़ा में यहां के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

pc- thedailyguardian-com