Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल की प्रदेश को सौगात, दीपावली से पूर्व शुरू हो जाएगा ये काम

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को त्योहारी सीजन से पहले बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट 2025-26 में प्रस्तावित एक लाख एलईडी स्ट्रीट लाइटों की संख्या को बढ़ाकर दो लाख करने का अहम निर्णय लिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल रोशनी का काम नहीं, बल्कि सुरक्षित और आधुनिक राजस्थान के निर्माण की दिशा में ठोस कदम है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि दीपावली से पूर्व इस कार्य की शुरुआत कर दी जाए, ताकि प्रदेश की सड़कों और मोहल्लों में उजाला फैले।

राज्य की 312 नगरीय निकायों में बढ़ती आबादी और क्षेत्रीय विस्तार को देखते हुए पुरानी और कमजोर लाइटों को हटाकर नई आधुनिक एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। यह व्यवस्था न केवल शहरों की सूरत बदलेगी बल्कि ऊर्जा की बचत करेगी।

pc- Bharat24