Rajasthan: सड़क पर ठंड से कांपते लोगों के लिए फरिश्ता बनकर निकले सीएम भजनलाल, आधी रात में पहुंचाई राहत

pc: navbharattimes

प्रदेश के सभी शहरों में इस समय सर्दी का प्रकोप जारी है। खासतौर पर रात के समय भीषण सर्दी पड़ती है। दिन की धुप से हालाकिं लोगों को कुछ राहत मिलती है लेकिन सुबह शाम शीतलहर लोगों में कंपकंपी छुड़ा रही है। इस प्रचंड सर्द मौसम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार की रात जयपुर शहर का  जायजा लेने पहुंचे।  उन्होंने जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, एमआई रोड सहित आसपास के प्रमुख मार्गों का जायजा लिया। उन्होंने रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगों से जाना कि उन्हें जो सुविधाएं मिल रही हैं उनमे कोई कमी तो नहीं है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे कि सर्दी के प्रकोप को कम करने के लिए और क्या उपाय करने चाहिए।

मुख्यमंत्री जब जयपुर में कई जगहों का दौरा कर रहे थे तो उन्हें बहुत से लोग सड़क किनारे सोते नजर आए। बहुत से लोग रिक्शे में भी सो रहे थे। उन्होंने लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल भी बांटे। कई लोग जो नींद में सो रहे थे। उन्हें जगाए बिना ही मुख्यमंत्री ने कंबल ओढाए और आगे बढे। उनके साथ प्रदेश के प्रवक्ता डॉ. लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मीडिया सलाहकार हिरेन जोशी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नगर निगम की ओर से जेके लोन अस्पताल के बाहर, रामनिवास बाग के पास, सवाई मानसिंह अस्पताल के पास, स्टेशन रोड सहित कई स्थानों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं। हर साल सर्दी के मौसम में उन्हें रात्रि विश्राम की मुफ्त सुविधाएं मिलती है।  इसके अलावा कई सामाजिक संघटन उन्हें फ्री में भोजन भी उपलब्ध करवाते हैं। रात्रि में सोने की उचित व्यवस्था के साथ गद्दे और ओढ़ने के लिए रजाई दी जाती है।