Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस और नव संवत्सर की दी बधाई, वीडियो संदेश जारी कर कही ये बड़ी बात...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस और नव संवत्सर की बधाई दी है। अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, 30 मार्च 1949 को वृहद राजस्थान का गठन हुआ था, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इसका उद्घाटन किया था, इसी दिन हिंदू नववर्ष भी मनाया जाता है। नव संवत्सर धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से बहुत ही महत्व रखता है।

भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था, ये दिन महान सम्राट विक्रमादित्य की जीत का प्रतीक भी है, चैत्र नवरात्रि का यह पहला दिन होता है। सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब हम नए भारत और नए राजस्थान के निर्माण की ओर अग्रसर हैं।

हमारी सरकार ने सरदार पटेल की भावनाओं के अनुरूप राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाने का ऐतिहासिक संकल्प लिया है। हमें गर्व है कि श्रीगंगानगर से बांसवाड़ा और जैसलमेर से धौलपुर तक फैला हुआ हमारा प्रदेश राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है।

pc- x.com