Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा आज दिल्ली के दौरे पर, होने जा रही हैं एक महत्वपूर्ण बैठक, मिल सकती हैं प्रदेश को....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली के दौरे पर रहने वाले है। जी हां बताया जा रहा है कि सीएम दोपहर बाद दिल्ली के दौरे पर रहेंगे, जहां वे केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से एक महत्वपूर्ण मुलाकात और बैठक करेंगे। खबरों की माने तो बैठक में राजस्थान में चल रहे ऊर्जा एवं शहरी विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री के साथ इस उच्चस्तरीय बैठक में राजस्थान के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे, जिनमें ऊर्जा विभाग की प्रमुख सचिव आरती डोगरा और आवासन एवं शहरी विकास विभाग के सचिव वैभव गालरिया शामिल होंगे।

इस उच्चस्तरीय बैठक से राजस्थान को कई बड़ी योजनाओं में केंद्र से मदद और मंजूरी मिल सकती है, जिससे राज्य के ऊर्जा, शहरी विकास और आवास परियोजनाओं को नई गति मिलेगी।

pc- mttv india