Rajasthan News
Rajasthan: सीएम शर्मा ने की IHMS मोबाइल ऐप लॉन्च, घर बैठे ले सकेंगे डॉक्टर का अपॉइंटमेंट, रिपोर्ट भी मिलेगी इसी पर
- byShiv
- 29 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए लोग लाइन लगाए खड़े रहते हैं। ऐसे में इलाज को सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा में एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली आईएचएमएस मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, इस ऐप की मदद से मरीज अब सरकारी अस्पतालों में लंबी लाइनों से बच सकेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि ऐप से मरीज घर बैठे ही डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं और लैब रिपोर्ट भी डाउनलोड कर पाएंगे। इससे अस्पतालों में भीड़ कम होने के साथ समय की बचत होगी।
फिलहाल इस ऐप की शुरुआत जयपुर के कांवटिया और जयपुरिया अस्पतालों में की गई है। जल्द ही इसे पूरे प्रदेश के अन्य सरकारी अस्पतालों में लागू किया जाएगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
pc- ndtv raj