Rajasthan: सीएम शर्मा आज देंगे 647 करोड़ की सौगात, होगा इस काम का शिलान्यास
- byShiv
- 05 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीगंगानगर और फलौदी के दौरे पर रहेंगे। सीएम साधुवाली हेलीपैड से गाजर मंडी पहुंचेंगे, जहां वे दोपहर 1 बजे गंगनहर शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। यहां वे कुल 647.62 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले पुनर्निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
श्रीगंगानगर में आयोजित गंगा नहर शताब्दी समारोह में सीएम गज्जर मंडी और साधुवाली में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास करेंगे। यह प्रोजेक्ट कुल 647.62 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा जिसमें राजस्थान और पंजाब का हिस्सा होगा।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद, सीएम दोपहर 2.25 बजे साधुवाली हेलीपैड पहुंचेंगे और सूरतगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 2.55 बजे फलोदी के लिए रवाना होंगे और ढेलाना में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
pc-hindustan






