Rajasthan: सीएम शर्मा का बड़ा बयान, राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने लिए सरकार कर रही....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भाजपा सरकार लगातार काम करने में जुटी हुई है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को लेकर राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इसके लिए आधारभूत संरचना, कृषि, शिक्षा और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक और नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने युवाओं को रोजगारपरक बनाने, कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग और लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि युवाओं को ‘फ्यूचर रेडी’ और ‘इंडस्ट्री रेडी’ बनाने के लिए सरकार उन्हें अत्याधुनिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाए ताकि उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें।

pc- etv bharat