Rajasthan: कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने प्रदेश के सासदों सहित कई नेताओं को बुलाया डिनर पर, दिया एकजुटता का संदेश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डिनर डिप्लोमेसी के तहत राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को एक करने की कोशिश की है। गुटबाजी की हवाओं के बीच बुधवार रात दिल्ली आवास पर उन्होंने डिनर दिया। इस कार्यक्रम में राजस्थान से कांग्रेस के 8 लोकसभा सांसदों को आमंत्रित किया गया। डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे। 

इसके साथ ही राहुल कस्वां, बृजेंद्र ओला, मुरारी लाल मीणा, हरीश मीणा, उम्मेदाराम बेनीवाल, कुलदीप इंदौरा, भजनलाल जाटव और अनीता जाटव भी शामिल हुए। इनके अलावा राज्यसभा सांसद नीरज डांगी भी इस बैठक का हिस्सा बने। 

पायलट के समर्थक मुरारी लाल मीणा, बिजेंद्र ओला और कुलदीप इंदौरा और गहलोत खेमे के माने जाने वाले भजनलाल जाटव की मौजूदगी की काफी चर्चा रही। लेकिन गहलोत और पायलट, दोनों ही नेता इस बैठक मौजूद नहीं थे। लोकसभा चुनाव में सहयोगी रहे तीन सांसद हनुमान बेनीवाल, कामरेड अमराराम और राजकुमार रोत को भी नहीं बुलाया गया था।

pc- ndtv raj