Rajasthan: कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल डूडी का निधन, दो वर्षों से ब्रेन हेमरेज के कारण चल रहे थे कोमा में

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस ने आज एक और बड़े नेता को खो दिया है। जी हां प्रदेश और बीकानेर का आवाज कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी का शनिवार देर रात बीकानेर में निधन हो गया। मात्र 62 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली, बता दें कि पिछले दो वर्षों से ब्रेन हेमरेज के कारण कोमा में चल रहे थे और उनका इलाज जारी था। 

कांग्रेस और प्रदेश में शोक की लहर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डूडी की मौत ने न केवल कांग्रेस परिवार बल्कि पूरे राजस्थान के किसान, दलित और पिछड़े वर्गों में गहरा शोक की लहर पैदा कर दी है। उनके निधन की खबर फैलते ही बीकानेर के उनके पैतृक गांव बीरमसर सहित नोखा, डूंगरगढ़ और पूरे जिले में सन्नाटा पसर गया है। डूडी लंबे समय से बीकानेर के नोखा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे, 2023 में ब्रेन हेमरेज के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी, तब जयपुर के एसएमएस अस्पताल से एयर एम्बुलेंस के जरिए उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया था।

नोखा में हुआ था जन्म
बता दें कि रामेश्वर डूडी का जन्म 1 जुलाई 1963 को बीकानेर जिले के नोखा तहसील के बीरमसर गांव में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। 1995 में वे पंचायती राज व्यवस्था में नोखा पंचायत समिति के प्रधान बने, जो उनके राजनीतिक सफर का पहला पड़ाव था, इसके बाद 2004 में वे बीकानेर से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने, 2009 में दोबारा संसदीय चुनाव लड़े लेकिन हार गए, 2013 के विधानसभा चुनाव में नोखा से विधायक चुने गए और तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ विधानसभा में विपक्ष के नेता बने।

pc- etv bharat