Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर डोटासरा का सरकार पर निशाना, कहा-दिल्ली से अभी नहीं आई पर्ची

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद््द करवाने की मांग को लेकर आरएलपी जयपुर में कई दिनों से प्रदर्शन कर रही हैं, दो दिन पूर्व जयपुर में आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया था और परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। ऐसे में अब पेपर लीक मामले में सियासत तेज़ हो गई है।

सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सरकार ने 1 जुलाई तक और समय मांगा है, इस बीच कांग्रेस ने भी भजनलाल सरकार पर हमला बोला है। बाड़मेर में मीडिया से बात करते हुए राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि दिल्ली से अभी पर्ची नहीं आई है, पर्ची आने के बाद ही सरकार इस भर्ती पर कोई फैसला लेगी। 

खबरों की माने तो डोटासरा ने कहा, भाजपा सरकार डेढ़ साल बाद भी भर्ती को लेकर कोई निर्णय नहीं कर पाई है। निर्णय लेने में मुखिया जी की असक्षमता और अयोग्यता के कारण राज्य सरकार बार-बार हाईकोर्ट में बहानेबाजी करके युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है। मुख्यमंत्री के दिल्ली में होने, कभी मंत्री की तबीयत बिगड़ने और कभी ऑपरेशन सिंदूर के कारण मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक नहीं होने जैसे बेतुकी दलील देकर माननीय कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है। 

pc- ndtv raj