Rajasthan: खाटूश्यामजी लख्खी मेले में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब, अब तक 17 लाख भक्तों नेे किए दर्शन

इंटरनेट डेस्क। देश में प्रसिद्ध बाबा खाटूश्यामजी का फाल्गुन मेला इस  समय अपने पूरे चरम पर है। इस समय मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है। बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले का 10वां दिन है। भक्त श्याम बाबा की एक झलक पाने के लिए लालायित हो रहे हैं। वहीं रींगस से पदयात्रा करके आने वाले भक्त तोरण द्वार पर गुलाल से होली खेल रहे हैं।

बता दें की अब तक लगभग 18 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन कर लिए है। बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 21 मार्च तक आयोजित होगा। 20 मार्च को बाबा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।  खाटूश्यामजी में 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं।

वहीं सोमवार को नवमी के अवसर पर बाबा का विशेष तिलक श्रृंगार किया गया। बाबा की पूजा अर्चना और तिलक श्रृंगार के बाद मंदिर को गुलाबी रंग के विशेष फूलों से सजाया गया है। इसके अलावा बाबा श्याम को हीरे और मोती से जड़ित मुकुट भी पहनाया गया है।

pc- news18