Rajasthan: पूर्व सीएम ने बस हादसे पर घेरा सरकार को, कहा-होनी चाहिए हादसे की गहन जांच

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में हुए भीषण बस हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई और 16 से ज्यादा लोग घायल है। ऐसे में इस हादसे ने कई परिवारों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। वहीं अब जयपुर के सियासी गलियारों में इस हादसे की आवाज गूंज रही है। खबरों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दर्दनाक त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के सामने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

क्या बोले गहलोत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने दुर्घटना में मारे गए 20 लोगों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की, लेकिन उन्होंने हादसे की गहन जांच की मांग की।

आग एक साथ कैसे लगी
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा यह हादसा बेहद दुखद है, जहां 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कई यात्री गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं, उन्होंने कहा, यह जांच का विषय है कि आखिर नई बस में आग कैसे लगी और इतने कम समय में लपटें पूरी बस में कैसे फैल गईं?

pc- ndtv