Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर तंज, लोकसभा में सीटे घटी तो GST स्लैब भी घट गया

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों को कम कर दिया हैं और दो स्लैब बना दिए है। इससे आम लोगों को तो फायदा होगा ही साथ ही त्योहारी सीजन में व्यापारियों को भी लाभ होगा। वहीं जीएसटी दर कम होने पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, उन्होंने कहा कि बीजेपी की लोकसभा में 303 से 240 सीटें पहुंचने पर इनकम टैक्स भी कम हो गया और जीएसटी स्लैब भी घट गया। उन्होंने कहा कि 63 सीटें कम होने में इतना लाभ है तो अगर बीजेपी की लोकसभा में 150 सीटें कम हो जाएं तो जनता को मिलने वाला फायदा और भी अधिक बढ़ जाएगा।

पीएम ने दिया था नारा
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं ने 400 पार सीटों का नारा खूब जोर शोर से लगाया था। लेकिन बीजेपी 240 सीटें ही जीत पाई, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली थी। अशोक गहलोत ने इसी का जिक्र करते हुए बीजेपी पर तंज किया।

गौरतलब है कि बुधवार (3 सितंबर) को सरकार ने कई उत्पादों पर जीएसटी की दरें कम कर दी हैं, गुटखा, तंबाकू और तंबाकू उत्पादों और सिगरेट को छोड़कर सभी उत्पादों पर नई दरें 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी।

pc- business-standard.com