Rajasthan: पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कर डाली ये मांग
- byShiv
- 30 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हाल ही में झालावाड़ और जैसलमेर से स्कूल में हुए हादसे की खबर सामने आई थी। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और टोंक विधायक सचिन वायलट ने सीएम और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों की जर्जर हालत पर चिंता जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने पत्र में इन विद्यालयों की शीघ्र मरम्मत और नवीन भवनों के निर्माण की मांग की है। पायलट ने कहा कि टोंक विधानसभा क्षेत्र के कई माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल वर्षों से जर्जर और जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हैं जिनमें बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रही है।
खबरों की माने तो उन्होंने पत्र में आग्रह किया है कि जिन स्कूलों को जर्जर घोषित किया जा चुका है, उनके लिए नवीन भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, जबकि अन्य विद्यालयों में मेजर और माइनर रिपेयरिंग जैसे कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए।
pc- news18