Rajasthan: जेडीए की कार्रवाई से भड़के पूर्व मंत्री खाचरियावास, भजनलाल सरकार को लिया निशाने पर
- byShiv
- 09 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। जयपुर विकास प्राधिकरण के 274 दुकानों-मकानों पर बुलडोजर चलाने का मुद्दे उठाते हुए उन्होंने कहा, मुआवजा दिए बिना भाजपा सरकार खातीपुरा में तानाशाही कर रही है, पुलिस और डंडे की ताकत से दुकाने तोड़ी जा रही हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि पुनर्वास किए बिना और मुआवजा दिए बगैर तोड़-फोड़ गैरकानूनी है। कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, पिछले 6 महीने से भाजपा सरकार के विधायक, मंत्री और नेता जनता को झूठा दिलासा देते रहे हैं।
आज से 24-25 साल पहले इन्हीं दुकानों को ऑपरेशन पिंक में सरकार से लड़ कर मैंने ही बचाया था, पृथ्वी राज नगर और जयपुर की अनेक बस्तियों स्वेज फार्म लाल कोठी झोटवाड़ा सहित कितनी ही कॉलोनियों को संघर्ष करके, सरकार से लड़ कर बचाया है।
pc- ndtv raj