Rajasthan: पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी का निधन, कोर्ट ने दी 7 दिन की अंतरिम जमानत, जल जीवन मिशन घोटाले में हुई हैं गिरफ्तारी
- byShiv
- 28 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जल जीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी कोशल देवी का आज निधन हो गया है, खबरों की माने तो वे पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थीं, जहां किडनी सहित कई गंभीर बीमारियों का इलाज चल रहा था, ब्रेन हेमरेज के चलते वे कुछ दिनों से अचेत अवस्था में थीं।
27 अप्रैल को ईडी ने महेश जोशी को अस्पताल ले जाकर पत्नी से आखिरी मुलाकात करवाई थी। इसके लिए कोर्ट से अनुमति ली गई थी, महेश जोशी के वकील ने कोर्ट में जोशी को 12 दिन की पेरोल देने का भी आग्रह किया लेकिन कोर्ट ने 7 दिन की अंतरिम जमानत की अनुमति दी है, ईडी उन्हें पीएमएलए मामलों विशेष अदालत में पेश किया था।
बता दें कि 24 अप्रैल को जल जीवन मिशन घोटाले के मामले में महेश जोशी को गिरफ्तार किया गया था, आरोप है कि श्री श्याम ट्यूबवेल और श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनियों ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के आधार पर जलदाय विभाग से करोड़ों रुपए के टेंडर हासिल किए थे। ईडी ने अब तक इस मामले में पीयूष जैन, पदम चंद जैन, महेश मित्तल और संजय बड़ाया को भी गिरफ्तार किया है।
pc-ndtv