Rajasthan: पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर गाइडलाइन जारी, जाने इस बार कैस होंगे पंच, सरपंच के चुनाव

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान को पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर अभी डेट तो सामने नहीं आई हैं, लेकिन खबरें यह हैं की यह चुनाव मार्च अप्रैल तक संभव हो सकते है। राज्य निर्वाचन आयोग की इसे लेकर गाइडलाइन जारी की है गई। इस बार पंच और सरपंचों के चुनाव बैलेट ( मतपत्र) से होंगे। केवल जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव ही ईवीएम से करवाए जाएंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं। साथ ही बैलेट से चुनाव करवाने की तैयारियों के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार चुनाव दो अलग-अलग माध्यमों से कराने का फैसला लिया है।

आयोग के अनुसार पंच और सरपंच पदों के चुनाव बैलेट पेपर से, जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि यह निर्णय चुनाव प्रक्रिया को सुचारु, समयबद्ध और विवादमुक्त रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

pc-danik bhaskar