Job and Education
Rajasthan: 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 12 दिसंबर से, इस बार मिलेगा पूरे प्रदेश में एक पेपर
- byShiv
- 08 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नौंवी से बारहवीं कक्षा के लिए अर्धवार्षिक परीक्षाएं 12 दिसंबर, 2024 से शुरू होंगी। साथ ही यह एग्जाम प्रदेश लेवल पर एक समय में और एक ही टाइमटेबल के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। इसका आशय यह है कि, राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक समय पर इन कक्षाओं के लिए एग्जाम होगा।
इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को पेपर भी एक समान दिया जाएगा। बता दें कि अभी तक यह परीक्षाएं जिला स्तर पर समान परीक्षा योजना के तहत संचालित की जाती थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब यह प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाएंगी।
वहीं राजस्थान बोर्ड की ओर से जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए भी शेड्यूल जारी किया जाएगा। यह टाइमटेबल राजस्थान बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलेगा।
pc-a2zkhabri.com