Rajasthan: बेनीवाल की युवा आक्रोश रैली में दिखी भारी भीड़, कर डाली सरकार से ये मांग, दी ये चेतावनी

इंटरनेट डेस्क। जयुपर में रविवार को युवा आक्रोश रैली का आयोजन हुआ, इस आयोजन में राजस्थान की साल 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने और राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन को भंग किए जाने की मांग की गई थी। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में यह बड़ी रैली की थी। मानसरोवर मैदान पर हुई इस रैली को युवा आक्रोश रैली नाम दिया गया। इस रैली में भारी भीड़ जुटाकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने न सिर्फ अपनी ताकत का एहसास कराया, बल्कि सरकार पर दबाव भी और बढ़ा दिया है।

बड़ी संख्या में पहुंची भीड़
मीडिया रिपोटर्स की माने तो युवाओं ने सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द किए जाने के साथ ही राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन को भंग किए जाने की भी मांग की। भारी भीड़ की वजह से जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ भी मंच पर आए, उन्होंने माइक के जरिए युवाओं से कहा कि उनकी मांग पर सरकार उचित फैसला लेगी सरकार हर पहलू का परीक्षण कर रही है। 

होगा और बड़ा आंदोलनः बेनीवाल
इस युवा आक्रोश रैली में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर भर्ती रद्द नहीं की गई तो वह इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। युवाओं के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर ही जमकर निशाना साधा। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है। सांसद हनुमान बेनीवाल सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द किए जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

pc-ABP NEWS