Rajasthan: आपने भी दी हैं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा तो आपके लिए हैं खबर, जान ले पूरी डिटेल

इंटरनेट डेस्क। आपने भी अगर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी है तो यह खबर आपके लिए काम की है। जी हां परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रोफिशिएंसी टेस्ट में हिस्सा लिया था, वे राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रिजल्ट को चरणबद्ध तरीके से जिलेवार जारी किया गया हैं। बता दें कि इसके लिए पीईटी/पीएसटी की परीक्षा 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी। इसके बाद लिखित परीक्षा 13 और 14 जून 2024 को आयोजित की गई। बाद में प्रोफिशिएंसी टेस्ट 23 से 25 सितंबर 2024 को हुआ था।

एफिशिएंसी टेस्ट कुल 30 अंकों की थी, जिसमें सामान्य और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं। 

pc- abp news