Rajasthan: करना चाहते हैं NTT कोर्स तो फिर से हो रही राजस्थान में शुरूआत!

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पढ़ रहे बच्चों के लिए एक अच्छी खबर हैं और वो ये कि राजस्थान में 15 साल बाद फिर से एनटीटी यानी की नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके जरिए राज्य में प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी। राज्य सरकारी की ओर इसकी तैयारी की जा रही है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदेश के सभी 34 जिला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में इस कोर्स को शुरू किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीटी को डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन कोर्स के नाम से शुरू किया जाएगा। सरकार की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) से इस संबंध में जानकारी मांगी गई है।

खबरों के अनुसार प्रत्येक डाइट में इस कोर्स की 50 सीटें होंगी, नए कोर्स के तहत दाखिला कैसे होगा और योग्यता क्या होगी इस संबंध में राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से अभी विस्तृत जानकारी नहीं साझा की गई है।

PC- teachertrainingmumbai.com