Rajasthan: जयपुर में फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, प्रशासन अलर्ट पर, तलाशी अभियान जारी

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार जयपुर में बम धमाकों की धमकी मिल रही है। कई बार एसएमएस स्टेडियम, उसके बाद सीएम शर्मा और फिर चार जिलों के कलेक्टर ऑफिस के बाद आज फिर से जयपुर फैमिली कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया हैं और धमकी में लिखा गया है कि कोर्ट को दोपहर 2 बजे तक उड़ाया जाएगा।

वहीं जैसे ही मेल सामने आया तो पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। बनीपार्क और ज्योति नगर की फैमिली कोर्ट को खाली करा दिया गया है। कोर्ट परिसर और आसपास की पूरी इलाके की सघन तलाशी की जा रही है। 

शुक्रवार सुबह सवा 8 बजे मेल देखा तो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। आमजन को कोर्ट परिसर के पास जाने से रोक दिया गया। पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है। सभी एंगल से जांच की जा रही है।

pc- swadeshnews.in