Rajasthan: डोटासरा के भाजपा में अंतर्कलह के बयान पर मदन राठौड़ का तंज, कांग्रेस पहले अपना घर संभाले

इंटरनेट डेस्क। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर दौरे के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है। बता दें कि यहा नड्डा की कार्यकर्ताओं को नसीहत पर कांग्रेस ने तंज कसा और इसके कई मायने निकाले गए। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई अंतर्कलह नहीं, कांग्रेस पहले अपना घर संभाले, दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर बयान देते हुए बीजेपी पर तंज कसा था।

क्या कहा था डोटासरा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा था की किरोड़ीलाल कभी-कभी सरकार पर टोटका कर देते हैं, उन्हें तो पता ही लगा कि वह किस विभाग के मंत्री हैं। राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ ठीक है, कोई अंतर्कलह नहीं है। मदन राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कांग्रेस में अंतर्कलह जगजाहिर है, गोविंद सिंह डोटासरा और जूली के बीच चल रही खींचतान सबके सामने है। डोटासरा इतनी शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं कि अब तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं।

समय पर बुलाया जाएगा सत्रः राठौड़
कांग्रेस की ओर से लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भरोसा रखती है, उन्होंने कहा कि लोकसभा का सत्र समय पर बुलाया जाएगा, कांग्रेस को धैर्य रखना चाहिए, वे खुद अपने नेताओं की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

pc- etv bharat, the print,ndtv