Rajasthan: प्रदेश के सभी 41 जिलों में आज मॉक ड्रिल, ऑपरेशन शील्ड के तहत होगा ब्लैक आउट, बजेंगे युद्ध चेतावनी वाले सायरन

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों और प्रदेश के अन्य जिलों में आज सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल होगी। बता दें कि पहले यह गुरुवार को होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे रोक दिया गया था। अब राजस्थान में आज सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल होने जा रही है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के सभी 41 जिलों में आज ऑपरेशन शील्ड के तहत ब्लैक आउट किया जाएगा। इसमें युद्ध के समय हवाई हमलों से बचने के लिए लोगों को जानकारी दी जाएगी। हवाई हमले के समय चेतावनी वाले सायरन बजेंगे और ब्लैक आउट किया जाएगा। 

हुई बड़ी बैठक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शुक्रवार शाम सचिवायल में इस मॉक ड्रिल को लेकर सभी कलेक्टरों से वीसी के जरिए बात भी की और अधिकारियों को सायरन ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। खबरों के अनुसार इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से बयान भी जारी किया गया है। इसमें मुख्य सचिव सुधांश पंत की तरफ से जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक में अधिकारियों को सभी संचार प्रणालियों और सायरन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारियों को मिले निर्देश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि मॉक ड्रिल के लिए समय और जगह गोपनीय रखी जाए। मॉक ड्रिल के दौरान रेस्पॉन्स टाइम को बेहतर करने पर जोर दिया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अलर्ट सायरन ठीक किए जाएं, जिससे ड्रिल में कोई कमी नहीं रहे। इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते 7 मई को भी प्रदेश में मॉक ड्रिल करवाई गई थी। राजस्थान के लिए यह मॉक ड्रिल बहुत अहम है। इसकी वजह यह है कि राजस्थान और पाकिस्तान के बीच सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है।

pc- mahanagartimes.com